सिवान: आरपीएफ ने यात्री को सुपुर्द किया सामान

0

परवेज अख्तर/सिवान: आपरेशन अमानत के तहत शनिवार को आरपीएफ ने एक यात्री का खोया हुआ सामान सिपुर्द किया। मामले में उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा से सूचना दी गई कि दो यात्री छपरा जंक्शन पर गाड़ी संख्या 15707 अप में भीड़ के कारण चढ़ नहीं पाए हैं उनका सामान एस-सात में है। प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह तथा कांस्टेबल रामकुमार व जगतपाल द्वारा गाड़ी के आगमन पर अटेंड किया गया तो एस-सात कोच में दरवाजे के पास तीन पिट्ठू बैग, एक बड़ा झोला तथा एक गत्ते के झोले में रखा हुआ सामान मिला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने अपना नहीं बताया। उपरोक्त द्वारा सभी सामानों को नीचे उतारा गया तथा पोस्ट पर लाकर रखा गया। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट छपरा को सूचना दी गई कुछ समय के पश्चात यात्री आशुतोष सिंह अपने भाई अनुराग सिंह के साथ पोस्ट पर उपस्थित हुए और अपने सामान की मांग करने पर उन्हीं के समक्ष बैग को खोलकर देखा गया। पिट्टू बैग में एक लैपटाप, एक मोबाइल चार्जर, एक लैपटाप चार्जर, माउस, कीबोर्ड वहीं दूसरे बैग में बर्तन व अन्य झोलो में कंबल आदि तथा गत्ते के पैक में चीनी मिट्टी के शिव की मूर्ति मिली।