सिवान एसपी ने पुलिस पदाधिकारीयों संग की मासिक बैठक, दिए कई अति आवश्यक दिशा निर्देश

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
एसपी कार्यालय में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों संग मासिक बैठक की। बैठक में कांडों की थानावार समीक्षा करते हुए एसपी ने कई थानों के थानाध्यक्षों को फटकार लगाई। वहीं लक्ष्य से कम कांडों का निपटारा करने वाले थानाध्यक्षों की भी क्लास लगाई। बैठक के दौरान सभी थानाध्यक्ष को आगामी पर्व/त्योहार पर थाना क्षेत्र में चौकसी बरतने व पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया। एसपी ने डीजीपी आरएस भट्टी से मिले निर्देशों को सभी पदाधिकारियों को बताया साथ ही इस पर काम करने के निर्देश भी दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद एसपी ने थाना में दर्ज कांडों का निपटारा,आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी, एसपी कार्यालय से भेजे गए जनता दरबार से संबंधित मामलों के निपटारा, घटित हत्या, लूट, चोरी, दुष्कर्म, दहेज हत्या आदि से संबंधित कांडों की भौतिक स्थिति को जाना। जिस थानाध्यक्षों ने लंबित कांडों को निपटारा बेहतर पाया उन्हें पुरस्कृत करने की बात कही। हाल के दिनों में कई बदमाश जमानत पर छूटे हैं उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक में लंबित वारंट व उसके निष्पादन तथा कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी ली। थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त, रोको टोको अभियान तथा शराब के विरुद्ध लगातार अभियान प्रभावी रूप से जारी रखने की बात कही।