सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने लगाई चौकीदारों की क्लास, पढ़ाया शराब बंदी का पाठ

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक मैरेज हाल में रविवार को एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने अनुमंडल के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदारों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में शराबबंदी कानून लागू किया गया है। इस कानून के तहत शराब पीने और पिलाने वाले परिवार को कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। शराब बंदी कानून बहुत ही सख्त है। इसे लागू कराना आप सभी पुलिस कर्मियों का दायित्व है। पुलिस का कार्य 24 घंटे का है। आपके क्षेत्र में कोई गैर कानूनी कार्य नहीं होता है। इस बात की गारंटी आपही को देनी है। अपराध नियंत्रण के लिए सबका सहयोग जरूरी है। अपनी जिम्मेवारी को पहचानिए और उसे ईमानदारी से निभाएं। लोगों का जान बचाना और रक्षा करना चौकीदार के लिए गर्व की बात है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चौकीदार पुलिस विभाग के लिए आंख और कान दोनों होते हैं। उन्होंने कहा कि गांव के आम लोगों के साथ बैठक कीजिए और लोगों को बताइए कि शराब बंदी के क्या-क्या फायदे हैं और शराब से क्या हानि होता है। शराबबंदी कानून के बारे में चौकीदार अगर एक्टिव हों तो गंभीर घटना को रोका जा सकता है। अगर किसी भी चौकीदार के क्षेत्र में शराब बरामद होता है तो उस क्षेत्र के चौकीदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो चौकीदार अच्छा कार्य करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने कहा कि चौकीदार अच्छा कार्य कर अपने और अपने विभाग के लिए गौरव प्राप्त करें। लोगों को बताएं कि मेरे क्षेत्र में कोई गैर कानूनी कार्य नहीं होता है।

आम जनता का भ्रम खत्म होना चाहिए। आपके अच्छा कार्य से लोगों का नजरिया बदल जाएगा।आप अकेले नहीं है पूरा विभाग आपके साथ है। यह बहुत ही पुनीत कार्य है। जो नहीं मानेगा उसे कानून का रास्ता दिखा देना है। किसी भी गैर कानूनी कार्यों की सूचना थाना को जरूर दें। शराबबंदी को सख्ती से लागू कीजिए। कार्यक्रम को एसडीओ श्री संजय कुमार,एसडीपीओ श्री पोलस्त कुमार ने भी संबोधित किया। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह सहित अनुमंडल के विभिन्न थानाें के थानाध्यक्ष,पुलिस अधिकारी और चौकीदार मौजूद थे।