सिवान: सेंट जोसफ स्कूल की बस पलटी, बाल-बाल बचे छात्र

0

गुठनी-दरौली के सीमा पर धौला के समीप हुई घटना, 21 से अधिक छात्र थे सवार

परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी व दरौली थाना क्षेत्र के मध्य चकरी गांव के धौला टोला के समीप गुरुवार को सेंट जोसेफ स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। संयोग रहा कि सभी बच्चे बाल-बाल बच गए हैं। इसमें कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई है। इस घटना के बाद सभी बच्चे अपने स्वजनों के साथ घर चले गए। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह सेंट जोसेफ स्कूल की बस बच्चों को लेकर मैरवा के सिसवां जा रही थी। इस दौरान चकरी गांव के धौला टोला के समीप एक बाइक चालक को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। बस में करीब 21 बच्चे सवार थे। इसमें कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई। बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण एवं स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा बच्चों को बस बाहर निकाला। इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस, बाइक और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंचे एसआइ जयराम सिंह के समझाने पर जाकर लोग शांत हुए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जर्जर हालत में बस को चलाया जा रहा है जिसमे ब्रेक फेल होने, स्टेयरिंग फेल होने, अंदर बस का टूटा होना, गेट खराब होना शामिल हैं। इससे बच्चों के जीवन के साथ स्कूल प्रशासन द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बस पलटने की सूचना पर स्वजन हुए परेशान :

चकरी टोला के समीप में स्कूल बस पलटने की सूचना आसपास के गांव में अफरातफरी मच गई। बस में सवार बच्चों के अभिभावक बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों को पहचान कर उसका इलाज निजी क्लिनिक में कराए। अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल संचालक के गलत प्रबंधन के चलते यह घटना हुई है। उनका आरोप था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ की जा रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ फिरोज आलम का कहना है कि मामले की पुलिस गंभीरता से जांच की जा रही है। इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष राम बालक यादव ने बताया कि दरौली पुलिस द्वारा बस को कब्जे में लिया गया हैं। चूंकि मैरवा में यह विद्यालय चलता हैं तो वरीय पदाधिकारियों द्वारा ही कार्रवाई की जाएगी।