सिवान: 48 घंटे के अंदर जाति आधारित गणना की गति बढ़ाने का सख्त निर्देश- एसडीओ रामबाबू बैठा

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर परिषद कार्यालय के सभागार में रविवार को बिहार जाति गणना में शामिल पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित कर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा द्वारा गणना की समीक्षा की गई। एसडीओ द्वारा गणना की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसकी गति बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया गया। एसडीओ ने कहा कि 48 घंटे के अंदर धीमी गति को तेज कर घर घर जाकर गृहस्वामियों से 17 प्रश्नों का उत्तर प्रपत्र में भरकर मोबाइल एप द्वारा अपलोड करना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

48 घंटे के अंदर काम में तेजी नहीं लाने पर कार्रवाई की जाएगी।समीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों से प्राप्त जानकारी अनुसार गणना की गति अत्यंत धीमी नजर आई है। एसडीओ ने कहा गणना के निर्धारित लक्ष्य एवं समय के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने एवं साथ-साथ गणना कार्य के संबंधित डाटा को मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड करने हेतु निर्देश दिया गया है।