सिवान: भूमंडलीकरण के दौर में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : जफर अहद गनी

0

परवेज अख्तर/सिवान: भूमंडलीकरण के दौर में सरकार जन कल्याणकारी कामों से अपना हाथ खींच रही है। ऐसे में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका बढ़ जाती है। शहर स्थित अब्दुल गनी मेमोरियल ट्रस्ट गरीबों के बीच जनहित का कार्य कर रहा है। यह बातें अब्दुल गनी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव जफर अहमद गनी ने ट्रस्ट की ओर से गरीबों के बीच आयोजित कंबल वितरण समारोह में कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस अवसर पर ट्रस्ट के तारिक जफर गनी ने ट्रस्ट की ओर से चलने वाले कामों पर प्रकाश डाला। जेडए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रो. जितेंद्र वर्मा और प्रो. आशा कुमारी के हाथों कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के जेड ए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य महफूज उर रहमान, प्रो. अब्दुल हयात, प्रो. आशा कुमारी, प्रो. जुनैद आलम, प्रो. मोहम्मद तौहिद अंसारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।