सिवान: मौर्य एक्सप्रेस के तीन-चार एसी कोच के यात्रियों के समान की हुई चोरी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
हटिया से गोरखपुर जाने वाली डाउन 15027 मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में जसीडीह एवं झाझा स्टेशन के बीच बदमाशों ने मंगलवार की रात वातानुकूलित कोच ए वन,ए टू एवं बी पांच के यात्रियों के हजारों रुपए नकद सहित लाखों रुपए के समान की चोरी कर ली। रेल यात्रियों को इसकी भनक यात्रा के दौरान बुधवार की सुबह हुई। यात्रियों की इसकी शिकायत आनलाइन की है।पीड़ित यात्रियों में शहर के दक्षिण टोला निवासी गौतम दुबे के पुत्र अजीत कुमार दुबे भी शामिल हैं। मामले में अजीत कुमार दुबे ने बताया कि परिवार सहित कोच संख्या ए टू में यात्रा कर रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 01 at 8.53.48 PM

यात्रा के दौरान जब गाड़ी बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह 6:15 पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी के सिर के पाास रखा गया उनका बैग जिसमें तीन मोबाइल, एटीएम कार्ड, 20 हजार नकद, एक जोड़ी कान का रिंग गायब था। इसके बाद मैंने रेलवे में आनलाइन शिकायत की। रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने शिकायत पत्र सिवान जंक्शन पर उतरने के बाद जीआरपी थाना में देने की सलाह दी। सिवान जंक्शन पर ट्रेन आने के बाद मैंने जीआरपी में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। ए वन तथा बी पांच बोगी सहित कुछ अन्य कोच के यात्रियों के भी सामान की चोरी हुई है। बर्थ नंबर 16 पर यात्रा कर रहे छपरा जिले के नूरुल आफरीन खान का भी मोबाइल फोन सहित कई कीमती सामान की चोरी हुई है।