सिवान में ट्रैफिक थाना का डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया उद्धाटन

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर के स्टेशन रोड स्थित अड्डा नंबर दो में बुधवार को यातायात थाना का उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।इससे पूर्व उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा को पुलिस कर्मियों ने गार्ड आफ आनर दिया। उद्घाटन को लेकर शहर के स्टेशन रोड में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। इस दौरान डीएम ने कहा कि यातायात थाना के कार्यशील होने से शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने में सहूलियत होगी। उन्होंने यातायात थाना के उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को बेहतर कार्य करने की अपील की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 28 यातायात थाना के सृजन की स्वीकृति दी गई है, इसमें सिवान भी शामिल है। शहर के अड्डा नंबर दो में यातायात थाना खोला गया है। इस थाना का कार्यक्षेत्र जिला का सम्पूर्ण क्षेत्र होगा। यातायात थाना के कार्यरत होने से जिलावासियों को यातायात में सुविधा होगी। इस नवसृजित यातायात थाना में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को थानाध्यक्ष एवं पुलिस अवर निरीक्षक शाहजहाँ खां को अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है। मौके पर सदर एसडीपीओ फिरोज आलम,महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन,नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।