सिवान: मोतिहारी कोर्ट में पेशी के बाद ओसामा पहुंचे सिवान

0
  • गृह जिला के मंडल कारा के चहारदीवारी में हुए कैद
  • जेल गेट पर लगे ओसामा जिंदाबाद के नारे

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान मंडल कारा में मारपीट,फायरिंग और रंगदारी के मामले बंद ओसामा शहाब को बुधवार की सुबह मोतिहारी पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।मोतिहारी के नगर थाना में क्षेत्र स्थित रानी कोठी में भूमि विवाद में एक अगस्त 2023 को मारपीट और फायरिंग कराने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष द्वारा ओसामा को आरोपित किया गया था।पुलिस ने उक्त कांड में ओसामा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। मोतिहारी पुलिस वहां के कोर्ट में उक्त मामले को लेकर ओसामा को पेश की।इस दौरान जेल गेट पर ओसामा के समर्थकों की काफी संख्या में भीड़ देखने को मिली।गाड़ी में ओसामा को देखने के बाद उनके समर्थक,जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।वहीं भीड़ को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।मंडल कारा अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि ओसामा को मोतिहारी कोर्ट में पेशी के लिए सिवान से कड़ी सुरक्षा के साथ भेजा गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 01 at 8.18.22 PM

इधर जेल से जैसे ही ओसामा की गाड़ी निकली उसके पीछे करीब सौ से अधिक गाड़ियों का काफिला चलने लगा।यहां बताते चले की ओसामा की पेशी मोतिहारी की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच की गई।जहां कोर्ट की कागजी कोरम पूरा करने के बाद पुनः ओसामा को सिवान लाया गया।जहां गृह जिले के मंडल कारा के चहारदीवारी में उन्हें पुनः कैद कर दिया गया।बतादें की हुसैनगंज के मामले में उनकी जमानत पर अगली तिथि मुकर्रर की गई है जिस पर अभी बहस होना बाकी है।माननीय न्यायालय द्वारा हुसैनगंज थाने में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता दरोगा अंजोर अकेला से विधिवत रूप से केस डायरी की मांग की गई है।यहां बताते चले कि बीते दिनों दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा पूर्ण रूप से केश डायरी नहीं भेजे जाने पर उनकी जमानत पर न्यायालय द्वारा कोई विचार नहीं किया गया था।जिसके वजह से माननीय न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अगली तिथि मुकर्रर की है।