सिवान: तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण कर हुआ समापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के जेडए इस्लामिया पीजी कालेज परिसर में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), द्वारा तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता कार्यक्रम का गुरुवार को पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। समापन समारोह में उपस्थित जेडए इस्लामिया कालेज के सचिव ज़फ़र अहमद गनी ने कालेज में ज्ञान, जानकारी, जागरुकता एवं मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम करने के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.46.54 PM

उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी से हमारे कालेज के तमाम छात्र छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे जानने से लेकर और कई तरह की जानकारी एवं ज्ञान की प्राप्त हुई। मौके पर उपस्थित कालेज के प्राचार्य डा. जावेद इकबाल ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम कालेज में पहले कभी नहीं हुआ था।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.46.53 PM 1

कार्यक्रम के दौरान वायस प्रिंसिपल डा. इदरीश आलम, एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर आशा शर्मा, हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अशोक प्रियंवद ने भी सम्बोधित किया। समापन समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इसमें सही जवाब देने वालों को मौके पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.46.52 PM

समापन समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आयोजित हुए चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम पांच विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह का संचालन सीबीसी पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीबीसी दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने किया।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.46.52 PM 1