सिवान: डकैती की योजना बन रहे तीन बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलौरी गांव से बुधवार की देर शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर डकैती की योजना बन रहे तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के क्रम में अपने गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी दी है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी थी। गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी सुशील कुमार शर्मा, महादेवा ओपी क्षेत्र के हकाम निवासी अभिषेक कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छक्का हाता निवासी अजीत कुमार शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक कट्टा, तीन गोली , एक चाकू, एक फाइटर, दो मोबाइल, चार बाइक एवं बाइक के पार्ट्स बरामद की है।मामले में मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात बदमाश अमलोरी गांव के पास डकैती की योजना बनाने के लिए हथियार के साथ एकत्रित हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.48.50 PM 1

इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष जब घटना स्थल पर पहुंचे तो एकत्रित बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस बल की मदद से दो बदमाशों को पकड़ा लिया गया। जबकि अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभिषेक एवं सुशील से जब पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि फरार बदमाशों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली निवासी आदिल, अरबाज उर्फ अकबर अली, ओरमा निवासी मुकेश यादव, हुसैनगंज निवासी सोनू एवं एजाज शामिल थे।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 7.48.51 PM

बताया कि हम लोग लूट व डकैती की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। अभिषेक के पास से दो गोली एवं चाकू और सुशील के पास एक कट्टा, एक गोली, मोबाइल बरामद हुआ। दोनों की निशान देही पर अजीत कुमार को कदम मोड़ से गिरफ्तार किया गया। ये बाइक मिस्त्री है। बताया कि गिरफ्तार अभिषेक कुछ दिन पूर्व कदम मोड़ पर डकैती मामले में फरार था।