सिवान: बाइक एवं बोलेरो की टक्कर में तीन की मौत, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

0
  • मरने वाले तीनों युवक केटीएम बाइक पर थे सवार
  • मरने वाले तीनों युवक महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के 12 वीं के हैं छात्र

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान शहर के बाईपास हाईवे सड़क पर बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे दरोगाहाता एवं अतर सुआ गांव के बीच के बीच बाइक एवं बोलेरो की टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई. दुर्घटना के बाद बोलेरो के गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतकों में ना दो युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी राजबंशी नगर निवासी विकास कुमार सिंह के पुत्र हर्ष राजपूत एवं शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सुधीर सिन्हा के पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है. एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जख्मी युवकों में पचरुखी थाने के नयन पूरा निवासी रामाशंकर सिंह, रामाशंकर सा ह, रदलहता निवासी बोलेरो का चालक अमित कुमार तथा संतोष कुमार शामिल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में जख्मी बोलेरो चालक अमित कुमार ने बताया कि पचरुखी थाने के नयनपूरा गांव निवासी मुंगालाल के पुत्र की सगाई समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मझवा गांव गए थे. उसने बताया कि शाम करीब 6:00 बजे सीवान शहर के सटे नेशनल हाईवे सड़क पर अतरसुवा गांव के समीप विपरीत दिशा से आ गए हैं केटीएम बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. उसने बताया कि टक्कर के बाद उसकी बोलेरो गाड़ी पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए जख्मी लोगों को बोलेरो गाड़ी से निकाला एवं उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस को अंदेशा है कि पानी से भरे गड्ढे में बोलेरो पर सवार एक दो लोगों के शव दबा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस जेसीबी से गाड़ी को निकालकर खोजने में जुटी थी. इधर घटना की जानकारी होते हैं. मृत छात्रों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा दहाड़ मार कर रोने लगे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.