सिवान: 13 दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल का किया गया वितरण, तीन को बैशाखी व दो को मिला व्हील चेयर

0

परवेज अख्तर/सिवान: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में नौ उभयलिंगी को प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र दिया गया। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिला के उभयलिंगी (ट्रासजेंडर) व्यक्तियों के कल्याणार्थ उनके अधिकारों के संरक्षण काे लेकर अधिनियम 2019 एवं नियमावली 2020 में निहित प्रावधानों के आलोक में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि अब उभयलिंगी को समान अधिकार, कल्याण संबंधी उपाय, शिक्षा तक पहुंच, सामाजिक सुरक्षा, आवास, कल्याणकारी उपाय, आर्थिक सुरक्षा, बीमा योजनाएं, स्वास्थ्य तक पहुंच, गैर भेदभाव, रोजगार के समान अवसर, शिकायत निवारण आदि का लाभ मिल सकेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर 13 दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर लाभार्थियों को रवाना किया। साथ ही तीन दिव्यांगों को वैशाखी व दो को व्हील चेयर प्रदान किया गया। साथ ही साथ चार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री नि:शक्तता विवाह योजना के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। मौके पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक हिमांशु पांडेय, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारीगण व कर्मी व गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।