सिवान: ट्रक ने जमसिकरी में शिव मंदिर के पुजारी सहित दो को रौंदा, पुजारी की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर जमसीकरी गांव के शिव मंदिर के नजदीक सड़क दुर्घटना में मंदिर के पुजारी की मौत हो गयी. वहीं साथ में टहल रहे जमसिकरी निवासी एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक पुजारी की पहचान गुठनी थानाक्षेत्र के बिसवार गांव निवासी अर्जुन मिश्र के रुप में हुयी. पुजारी अर्जुन मिश्र शुक्रवार सुबह मंदिर की साफ-सफाई कर सड़क किनारे टहल रहे थे कि इसी क्रम में ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ददन सिंह ने लोगों को समक्ष कर शांत कराया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बतादें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी गांव में स्थित शंकर भगवान के मंदिर में बिसवार गांव निवासी अर्जुन मिश्र पुजारी थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रोज की भांति शुक्रवार की सुबह भी अर्जुन मिश्रा जमसिकरी स्थित शंकर भगवान के मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद गांव के ही बृजेश सिंह के साथ सड़क किनारे टहलने जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात ट्रक ने दोनों रौंद दिया. इस घटना में मंदिर के पुजारी अर्जुन मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बृजेश सिंह घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मुफसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा समाजसेवी के श्रीनिवास यादव व ग्रामीणों के सहयोग से पंचनामा तैयार कर शव के पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेजा. वहीं घायल बृजेश सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. पुजारी अर्जुन मिश्र के मौत की सूचना जब उनके पैतृक गांव पहुंची तो उनके परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने घर लेकर चले गए. ग्रामीणों के अनुसार अर्जुन मिश्र वर्षों से शिव मंदिर की सेवा में लगे थे और प्रति प्रातः मंदिर में पूजा अर्चना करते थे.