सिवान: जूते-चप्पल की थोक एवं रिटेल की दुकान में लगी आग, 50 लाख का नुकसान

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के अस्पताल रोड हक मार्केट स्थित जूते-चप्पल की थोक एवं रिटेल की दुकान में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई. इससे दुकान में रखे जूते-चप्पल जलकर राख हो गया. आगलगी की इस घटना में जरूरी कागजात भी जलकर नष्ट हो गए. दुकानदार के मुताबिक आग लगने के कारण 50 लाख रुपया का नुकसान हुआ है. सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. दुकान मालिक मोहम्मद इशरायल ने बताया कि गुरुवार को वह दो बजे दुकान बंद कर घर आ गए थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

रात साढ़े सात बजे मेरे दुकान एमके फुटवेयर में शार्ट-सर्किट से आग लगने की सूचना मुझे स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर दी गई. मैं दुकान पर पहुंचा तो वहां आग की लपटें उठ रहीं थी. जिसे देख पुलिस व फायरब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस एवं फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों व फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.