सिवान: संठी में हुई चोरी की घटना मामले में दो गिरफ्तार

0
giraftar
  • गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी रघुनाथपुर पुलिस
  • कबाड़ी की दुकान से गृहस्वामी की साइकिल हुई बरामद

परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर पुलिस ने संठी गांव में ऋषिमुनी सिंह के घर में हुई लाखों की चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में संठी गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक का नाम पियुष कुमार सिंह और दूसरे का नाम गोलू कुमार सिंह हैं। इन दोनों की उम्र करीब 19 साल बतायी जा रही है। पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद से ऋषिमुनी सिंह का पूरा परिवार घर में ताला बंद करके पटना गया हुआ था। इसी बीच उनके घर को बंद पड़ा देखकर चारों ने ताला तोड़कर गहने, कपड़े और नगदी समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली थी। प्रभारी थानाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों युवकों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने बताया कि इन दोनों के निशानदेही पर कबाड़ी की एक दुकान से सिर्फ साइकिल बरामद किया गया है। बाजार के ही एक सोने की दुकान पर आभूषण बेचने की बात इनके द्वारा कही जा रही थी। लेकिन, आभूषण की दुकान पर जाने के बाद वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी हमें बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, दोनों से दोबारा से पूछताछ की जाएगी। उम्मीद है कि चोरी गए समान की बरामदगी कर ली जाए। इधर, पुलिस ने संठी गांव में हुई लाखों की चोरी मामले में गृहस्वामी ऋषिमुनी सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आवेदन में गृहस्वामी ने लाखों की संपति चोरी होने की बात कही है।