सिवान: ब्रुसोलोसिस रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में ब्रूसेला रोग से बचाव के लिए वैक्सीन अभियान का शुभारंभ हो गया . यह अभियान 13 मार्च से 15 मई तक चलने वाला है,शनिवार को नौतन प्रखण्ड के अगौता गांव में वैक्सिन कार्य किया गया. मिली जानकारी के अनुसार के नौतन प्रखंड में 1800 पशुओं को टीका देना है,जिसमें से 1390 पशुओं को टीका लगा दिया गया है. इस दौरान जिला पशुपालन अधिकारी विजय कुमार सिन्हा, सहायक कुकुट पदाधिकारी,परमानंद रजक प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी नौतन डाक्टर शशिशेखर,तथा वैक्सीनेटर राजेश शाही मौजुद थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डाक्टर शिशि शेखर ने बताया की ब्रूसेला महामारी पशुओं में एक खतरनाक पशु जनित रोग है.ब्रूसेला महामारी पशुओं में गर्म काल के अंतिम तिमाही में गर्भपात करता है पशुओं में यह संक्रमण एक बार होने पर उम्र भर बना रहता है.पशुओं में इस रोग का कोई इलाज नहीं होता है इस रोग के वैक्सीन के लिए 4 से 8 महीने की उम्र की मादा गाय भैंस को ब्रूसेला वैक्सीन लगाई जाती है. ताकी गाय-भैंस के बाछी व पाड़ी में इन टीकों के देने के बाद से उनमें ब्रुसेलोसिस नामक बीमारी उम्र भर नहीं होती है. इस कारण इन पशुओं का ब्रुसेलोसिस बीमारी से बचाव हो जाता है.साथ ही इसके अंतर्गत पशुओं को ईयर टैगिंग भी किया जाएगा. इसके लिए पशुपालन कर्मियों को निर्देश दिया गया है.