सिवान: नशामुक्ति दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

0
nashamukti

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में सोमवार को नशामुक्ति दिवस मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशा नहीं करने, नशा से होने वाले बीमारी आदि बातों से अवगत कराया गया। जानकारी के अनुसार बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार को प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार व शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, अकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह द्वारा नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने एवं इसके लिए दूसरे को भी जागरूक करने का संकल्प लिया गया। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि हम सभी को नशीले पदार्थ का सेवन एवं बिक्री पर रोक लगाना चाहिए। यह दंडनीय अपराध है। इस अपराध में 20 वर्ष तक की सजा हो सकती है। वहीं शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नशीले पदार्थ से हम सभी को दूर रहना चाहिए। इसमें सरकार द्वारा दो लाख तक का जुर्माना भी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान शराब समेत अन्य नशा नहीं करने तथा दूसरे को भी इसके इसका सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई शराब का सेवन करता है उसे तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, मनोज ठाकुर, बैरिस्टर सिंह, दिलनवाज अहमद, अनिल मिश्रा, रंगीलाल बैठा आदि शिक्षिक-शिक्षिका मौजूद थे। वहीं बसंतपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान के तत्वावधान में पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह एवं पीएलवी शैलेश कुमार के निर्देशन में विधिक जागरुकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता द्वारा नशा से मुक्ति तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया।

इस मौके पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। नारा लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से नशीली दवाओं के सेवन अवैध तस्करी पर रोक लगाने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के अंत में नारा लेखन तथा पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को चयनित किया गया। चयनित छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान रिंकी कुमारी, दूसरा सृष्टि कुमारी, तीसरा अंकिता कुमारी तथा चौथे स्थान पर अब्दुल खालिद ने प्राप्त किया। चयनित छात्र- छात्राओं को अगले सप्ताह विद्यालय में प्राचार्य विजय शंकर पांडेय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर प्राचार्य समेत लीगल लिट्रेसी क्लब के संचालक जयप्रकाश राम, प्राचार्य मनीष कुमार मिश्र, राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।