सिवान: पंचायत चुनाव को ले जब्त होने लगे वाहन

0

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत आगामी 29 सितंबर को सीवान सदर प्रखंड के सभी पंचायतों में मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा. इसके बाद तीसरे चरण के तहत हसनपुरा प्रखंड में मतदान होना है. इसको लेकर वाहन कोषांग के द्वारा अभी से ही मतदान कार्य के लिए मतदान टीम , पीसीसीपी , पुलिस बल के जवानों तथा दंडाधिकारियों एवं अन्य संबंधित कर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने , गश्ती आदि के लिए आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वाहनों को जब्त किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके तहत सभी जब्त वाहनों को सदर प्रखंड परिशर सहित परिवहन कार्यालय के बाहर स्थित खाली स्थान में खड़ा किया जा रहा है . विदित हो कि मतदान से एक दिन पहले ही मतदान कर्मियों की टीम एवं सुरक्षा बल के जवानों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया जाता है.इसको ध्यान में रखते हुए परिवहन कोषांग के द्वारा पर्याप्त संख्या में वाहनों को चुनाव कार्य के लिए जब्त किया जाता है . इसके तहत अब तक दर्जनों छोटे – छोटे यात्री वाहनों तथा कई बसों को चुनाव कार्य के लिए जब्त किया जा चुका है .