सिवान: बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति को लेकर पहले दिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का हुआ सत्यापन

0
  • कड़ी धूप में भी सत्यापन को लेकर लाइन में खड़े थे अभ्यर्थी
  • वर्ग 11-12 के लिए कुल 441 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का किया जाना था सत्यापन
  • शाम छह बजे तक 215 अभ्यर्थियों के सत्यापन का किया गया था कार्य

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों के सत्यापन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शहर के महादेवा रोड स्थित वीएम हाइस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर स्थित खेल भवन में सोमवार को अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों का सत्यापन कार्य किया गया। इस दौरान नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अवधेश कुमार के निर्देशन में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा सत्यापन कार्य किया जा रहा था। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को पहले दिन कुल 441 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाना था। इसमें वर्ग 11-12 के लिए अंग्रेजी विषय के 93, अर्थशास्त्र विषय के आठ, इतिहास के 98, इंटरप्रेनियोरशिप विषय के छह, उर्दू के सात, एकाउंटेंसी के 55, गणित के 96 तथा जंतू विज्ञान विषय के 78 अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं शाम छह बजे तक करीब 215 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच के लिए लगाए गए थे 20 टेबल :

प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए कुल 20 टेबल लगाए गए थे। जहां प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन जांच कर्मी यानी कुल 60 कर्मी प्रमाण पत्रों की जांच कर रहे थे। वहीं प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए टोकन लेने हेतु कड़ी व चिलचिलाती धूप के बावजूद भी अभ्यर्थियों की सुबह से ही लंबी लाइन लग गई थी। टोकन लेने के पश्चात अभ्यर्थी टेबल पर जाकर अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर रहे थे।

पदाधिकारी लगातार कर रहे थे मानिटरिंग :

पर्यवेक्षक सह वरीय अपर समाहर्ता आयुष अनंत, नोडल पदाधिकारी अवधेश कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ अशोक पांडेय, माध्यमिक शिक्षा सह लेखा डीपीओ राजेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी लगातार सत्यापन कार्य की मानिटरिंग कर रहे थे। साथ ही त्रुटि रहित सत्यापन कार्य के लिए जांच टीम को निर्देश दे रहे थे।