सिवान: शिक्षकों को दिया गया सजग का प्रशिक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया व हसनपुरा बीआरसी में चल रहे शिक्षकों का सजग प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। इस दौरान प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को प्रशिक्षण में बताए गए बातों को अपने विद्यालयों में अमल लाने तथा बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बड़हरिया बीआरसी में प्रशिक्षक के रूप पर जयप्रकाश गुप्तर, सुनील कुमार यादव, श्यामदेव यादव ने शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि आपदा से बचाव हेतु बच्चों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसमें बच्चों को अगजनी, सड़क दुर्घटना, भूकंप, ठंड और कोविड-19 खतरनाक बीमारी और आपदाओं से बचाव हेतु जानकारी देना तथा जागरूक करना आवश्यक है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वे अपने विद्यालयों में आपदा संबंधित बातों की जानकारी बच्चों को देंगे। उन्होंने कहा कि आठवां बैच का प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, हरे राम साह सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे। वहीं हसनपुरा बीआरसी में बीईओ डा. राजकुमारी के निर्देशन में शिक्षकों को सजग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक संजीव कुमार प्रसाद तथा जयप्रकाश नारायण ने शिक्षकों को सजग का प्रशिक्षण देकर अपने-अपने विद्यालयों में अमल करने की सलाह दी।