सीवान के रामराज्य मोड़: जविप्र दुकानदारों ने ई-पाश मशीन बंद कर किया हड़ताल

0
hadtal

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
शहर के रामराज्य मोड़ स्थित प्रधान कार्यालय में जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की। इस दौरान प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन किया गया और संयुक्त मोर्चा के आह्वान के अनुसार जिले के सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का ई-पाश मशीन बंद रखने और अपनी अधिकार लेने के समर्थन में पटना के गर्दनीबाग में 10 जनवरी को संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रस्तावित ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया। इस दौरान छह सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुकानदारों ने पिछले वर्ष का बकाया मार्जिन मनी का भुगतान करने, खाद्यान उठाव के लिए दिसंबर माह की जमा राशि को वापस करने, दुकान पर राशन तौल कर देने, दुकानदारों को मानदेय का भुगतान करने व एनएफएसए की मार्जिन मनी हर माह भुगतान करने की मांग की। बैठक में विनय कुमार, विरेंद्र गिरि, त्रिलोकीनाथ तिवारी, राजेंद्र तिवारी, सोनू कुमार, शमशेर अहमद, मो. दाउद, मो. एकबाल, अर्जुन चौधरी, छबीला चौधरी, विजय शर्मा, नारायण प्रसाद, चंद्रभूषण पांडेय, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे।