सीवान: आठ को मुख्यमंत्री का होगा आगमन, करेंगे योजनाओं की प्रगति की जांच

0

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान आठ जनवरी को सिवान आएंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। जिला पंचायती राज विभाग पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि समाधान यात्रा के दौरान पचरुखी प्रखंड के सुपौली पंचायत में योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। वहीं जीबी नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में स्थित मदरसा के निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा केे क्रम में वे शहर के टाउन हाल में जीविका दीदीयों के साथ संवाद करेंगे। इसको लेकर टाउन हाल का रंगरोगन कराया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीविका के डीपीएम राकेश कुमार नीरज ने बताया कि मुख्यमंत्री शराबबंदी के बाद शुरू हुए सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में जीविका दीदीयों से फीडबैक लेंगे कि इसका कितना फायदा लाेगों को मिल रहा है अथवा नहीं। बताया कि जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरी पालन, गौ-पालन, चूड़ी-लहठी, परचून दुकान आदि का लाभ गरीब महिलाओं को दिया जा रहा है। इस संदर्भ में सीएम इसपर संवाद कर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे।