सिवान में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार में लाएं तेजी : डीएम

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :
मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने टीकाकरण स्थल, रजिस्ट्रेशन काउंटर, वैक्सीन स्टोर तथा स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में डीएम के पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई। सभी जल्दी जल्दी अपने को अप-टू-डेट करने की फिराक में लग गए। निरीक्षण के दौरान डीएम साफ-सफाई तथा विधि-व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने कर्मियों को कोविड-टीकाकरण के लिए उत्साहित किया। इसके बाद उन्होंने कोविड टीकाकरण का जायजा लिया। टीकाकरण अभियान के शुभारंभ से लेकर मंगलवार तक हुए टीकाकरण का डीएम ने ब्योरा लिया। प्रत्येक राउंड में 100 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन 16 जनवरी को 100 में सिर्फ 52 कर्मचारियों को ही टीका लगाया गया था। इस धीमी रफ्तार को देखते हुए उन्होंने इसकी गति तेज करने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि टीकाकरण रफ्तार और तेज करने की आवश्यकता है, ताकि जल्द से जल्द ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके तथा कोरोना जैसी महामारी से लोगों को निजात मिल सके। टीकाकरण के वक्त शारीरिक दूरी का पालन अति आवश्यक है। इसका पालन हर हाल में होनी चाहिए, ताकि इस पर आसानी से काबू पाया जा सके। इसके फलस्वरूप मंगलवार को 80 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इस अवसर पर सीओ सिद्धनाथ सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामनरेश पाठक, डॉ. एच रहमान, डॉ. अशफाक अहमद, डॉ. गुलाम अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अल्लाउद्दीन, सुधीर पाठक, टीकाकरण पदाधिकारी रामाजी राम, पदाधिकारी अमित पाठक एवं कुमारी किरण गुप्ता सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।