अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री का हुआ स्वागत

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को विद्यार्थी परिषद भगवानपुर नगर इकाई द्वारा शैलेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में अखिल विद्यार्थी परिषद के नव निर्वाचित प्रदेश मंत्री लक्ष्मी कुमारी को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। मौके पर लक्ष्मी कुमारी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय विचारों के आधार पर ही एक समृद्ध व वैभवशाली भारत की रचना हो सकती है। उन्होंने कहा कि एकलौता एबीवीपी ही संगठन है जिसमें जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले सामान्य छात्रों को भी सबसे ऊंचे दायित्व पर जाने का मौका मिलता है। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपेश श्रीवास्तव, दीपक आनंद, लक्ष्मी कुमारी, निधि कुमारी, विनय शंकर सिन्हा, दीपू श्रीवास्तव,अमरेश कुमार, पप्पू तिवारी, राहुल तिवारी, सुशील सिंह,सुजीत कुमार उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)