मैरवा में ब्लड जांच के नाम पर अधिक राशि मांगने को ले दो पक्षों में पत्थरबाजी, आधा दर्जन घायल

0
police par pathrav

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के भोपतपुरा गांव में ब्लड जांच के नाम पर अधिक राशि मांगने को ले दो पक्षों में पत्थरबाजी हो गयी. जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि उक्त गांव में एक खाद बीज की दुकान एवं घर पर गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब दर्जनों की संख्या में आए लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. यही नहीं जाते वक्त घर पर पथराव भी किया गया. इस हमले को देख गांव के लोग भी एकत्रित हो गए और दूसरे पक्ष से भी जवाबी हमला किया गया. जिसमें हमला करने वाले लोगों के वाहन का शीशा टूट गया. उधर दुकान का सारा सामान बिखर गया. हमला करने वाले पर लूट का आरोप लगाया गया है. मामले में पीड़िता द्वारा थाना में आवेदन दें कर न्याय की गुहार लगायी गयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीड़िता उषा श्रीवास्तव ने बताया है कि उसके पति की तबीयत तकरीबन दो महीने से खराब है. जिन्हें जांच कराने के लिए लैब में ब्लड भेजा गया. जिसकी जांच के नाम पर तीन हजार रूपये की मांग किया गया था. पीड़िता उषा श्रीवास्तव ने बताया कि जब उसके मुख्य शाखा सीवान से जांच की राशि के बारे में पूछताछ की गयी तो, राशि कम बताया गया. इसी बात को लेकर पैथोलॉजी वाले से तकरार हो गयी. इसी बात पर चुपचुपवा निवासी शैलेश मिश्रा व अनूप मिश्रा अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर दुकान एवं घर पर सुबह-सुबह हमला कर दिया. जिसमें घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में प्रमोद श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, प्रियम श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव सहित गांव के कई लोग घायल हो गए. घरों पर पथराव से आसपास के लोग पूरी तरह सहम गए. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवेदन प्राप्त हो गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.