सख्ती: कोरोना काल में शादी के लिए मशरक थाने में 250 लोगों ने दिया आवेदन

0

छपरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा लाक डाउन की घोषणा की गई है। जिसमें कई आवश्यक बंदिशें भी लगाई गई है। जिसमें आज कल लगन के समय को देखते हुए शादी के आयोजनकर्ता को शादी में 50 लोगों के शामिल होने के नियम का अनुपालन करने के लिए संबंधित थाना में लिखित आवेदन देने का आदेश दिया गया है।इसके आलोक में मशरक थाना पुलिस में शुक्रवार तक सैकड़ों लोगों ने शादी समारोह के लिए आवेदन दिया। जिसमें आयोजनकर्ता से इसके लिए बांड भी भरवाया जा रहा है कि उक्त शादी में 50 ही लोग शामिल होंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीजे आर्केस्ट्रा नही बजेगा। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में लाक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए लोगों में जागरूकता की जा रही है।शादी में 50 लोग और अंतिम यात्रा में 20 व्यक्ति के शामिल होने संबधी नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहन कर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की जा रही है। और जरूरत नहीं होने पर घरों के अंदर ही रहें। यदि बिना मास्क पहने या बिना काम के बाजार क्षेत्र में पाएं जातें हैं तो कानूनी कार्रवाई करते हुए फाइन किया जाएगा।