बिहार का एक जिला ऐसा जहां इन दिनों पुलिस को जनता कह रही है थैंक्यू, जानिये क्यों

0

पटना: भोजपुर पुलिस द्वारा चोरी, छिनतई, लूट और गुम हुये मोबाइल की बरामदगी को लेकर शुरु किया गया अभियान रंग लाने लगी है। पुलिस ने अभी तक 60 से अधिक मोबाइल बरामद कर सत्यापन को मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया जा चुका है। खोया या लूटा गया मोबाइल बरामद होने पर मोबाइल मालिक पुलिस को थैंक्यू भी कह रही है। वर्तमान में लूटे गये आईफोन सहित 30 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद की है। आईफोन सहित दो मोबाइल की लूट के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसमें आईफोन की लूट का मामला नवादा थाना में पिछले मार्च और एक अन्य मोबाइल की छिनतई का केस उदवंतनगर थाने में जून में दर्ज हुआ था। मंगलवार को पुलिस ऑफिस में एसपी विनय तिवारी द्वारा पब्लिक को उनके मोबाइल सौंप दिया गया। इससे पहले भी चोरी गये तीस मोबाइल बरामद किये गये थे। 15 और 25 अगस्त को सभी मोबाइल उनके धारकों को लौटा दिये गये थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

SP की विशेष टीम थानों में दर्ज मोबाइल संबंधी घटना की जानकारी एकत्रित की और उसे बरामद करने में लग जाती है। वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान तरीके से मोबाइल को खोज की जाती है। इस क्रम में टीम अबतक अलग-अलग क्षेत्रों से 60 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं।एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मोबाइल चोरी की बढ़ रही घटनाओं को देखते हुये बरामदगी को लेकर नगर थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है। बरामद मोबाइल के स्वामित्व का सत्यापन करने के बाद धारकों को सौंप दिया जाता है। उन्होंने पब्लिक से मोबाइल की चोरी या गुम हो जाने पर संबंधित थाने को सूचना देने की अपील की है। कहा कि थाने में मामला अवश्य दर्ज करायें, ताकि मोबाइल की बरामदगी की जा सकी। टीम में दारोगा (परीक्ष्यमान) सुशांत कुमार, चन्दन कुमार, दीपक कुमार और राजीव कुमार शामिल हैं। इधर, काफी दिन पहले चोरी गया मोबाइल मिलने से लोगों में काफी खुशी देखी गयी। इसे लेकर पब्लिक ने पुलिस को थैंक्यू भी कहा।