अचानक सारण डीआईजी धमके सिवान, कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:
इन दिनों नगर थाना इलाके में बढ़ रही अपराधिक घटना के मद्देनजर सारण रेंज के डीआईजी विजय कुमार वर्मा रविवार को अचानक सीवान पहुंचकर नगर थाने औचक निरीक्षण किया। उनके साथ सीवान एसपी अभिनव कुमार भी मौजूद रहे। डीआईजी श्री वर्मा ने शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर विधिवत चर्चा की।डीआईजी श्री वर्मा ने नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित समेत कई पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि शहर में बढ़ रहे अपराधीक घटना को लेकर रात्रि गस्ती तथा दीवा गस्ती में तेजी लाएं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

निष्क्रियता बरते जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही उन्होंने नगर थाना तथा नगर थाने से संबंधित ओपी में लंबित पड़े कांडों का निष्पादन करने का दिशा निर्देश दिया।डीआईजी श्री वर्मा ने नगर थाने के सिरिस्ता कक्ष के फाइलों का भी अध्ययन करते हुए डोसियर सूची का भी गहराई पूर्वक अध्ययन करते हुए विधिवत चर्चा की।इस मौके पर एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडेय ,नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।