तरवारा: विधान परिषद के निधन पर शोक

0
-death-mystery

परवेज अख्तर/सिवान: मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय, तरवारा में आज गुरुवार को महान शिक्षाविद, कर्मयोगी, बिहार विधान परिषद सदस्य स्व.केदार नाथ पांडेय के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन  अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही 2 मिनट का मौन रख कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर किशोर कुमार पांडेय ने कहा कि केदारनाथ पांडेय की मृत्यु दिनांक 23 अक्टूबर 2022 को 11 बजे रात्रि में गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में ह्रदयाघात के कारण हो गई।वे ह्रदय रोग से पीड़ित थे।वे रूटीन चेकअप में दिल्ली गए थे। उन्होंने कहा कि उनकी मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिक्षा के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है।वे शिक्षकों और सरकार के बीच के कड़ी थे।आज शिक्षक समाज अपने को अनाथ महसूस कर रहा है।वे राजनेता के साथ-साथ विशुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता थे।वे अपने व्यक्तित्व से एक साथ कई जिम्मेवार पद को सुशोभित कर रहे थे।इतना ही नही पद के जिम्मेवारी को अच्छे ढंग से पूर्ण भी करते थे।वे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष,बिहार विधान परिषद सदस्य,बिहार सरकार में दूसरी बार निवेदन समिति के अध्यक्ष और मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा शासी निकाय के सचिव पद को भी अंतिम सांस तक गौरवान्वित किया।सभा को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा ने भी संबोधित किया।पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि करने वालो में प्रोफेसर अमर नाथ सिंह,प्रो.नागेंद्र सिंह,प्रो प्रभुदेव नारायण,प्रो अरुण कुमार सिंह,प्रो नंद किशोर प्रसाद,प्रो शंभु नाथ प्रसाद,प्रो कौशल किशोर पांडेय,धनंजय कुमार सिंह,प्रह्लाद सिंह,अशोक भारती,राजकुमार,मकसूद आलम,शारदा देवी,दत्ता सिंह,अजित सिंह,मदन पांडेय,जितेंद्र साह सहित प्रीति कुमारी,पमी कुमारी,नाजिया खातून और पुष्पा कुमारी शामिल थे।