देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस सहित चार गिरफ्तार, जेल ​

0
giraftar

गिरफ्तार अपराधियों में दो यूपी तथा दो गुठनी के, अपराधियों के पास से दो बाइक भी जब्त

वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी, किसी घटना को देने जा रहे थे अंजाम

परवेज अख्तर/रघुनाथपुर/सिवान :- स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के क्रम में चार अपराधियों को दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से दो बाइक को भी जब्त किया है। पकड़े गए अपराधियों में दो यूपी और दो गुठनी थाना क्षेत्र के शामिल हैं। जिन्हें पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में यूपी के देवरिया के थाना रामपुर कारखाना के अमवाकला निवासी राजन लाल एवं अंकित कुमार सिंह उर्फ़ अमित कुमार सिंह तथा गुठनी बाजार निवासी मंतोष तुरहा तथा गोल्डन राम है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रघुनाथपुर में दो बाइक से चार अपराधी हथियार लेकर पूरब दिशा की ओर जा रहे हैं इसके बाद रघुनाथपुर बाजार के नवादा मोड़ समीप बैरियर के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति वहां पहुंचे। इसके बाद जब इनकी तलाशी ली गई तो जांच के क्रम में दो देशी कट्टा एवं चार ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया। चारों अपराधी बाइक से पश्चिम दिशा की ओर से आ रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ क्रम में पता चला कि किसी जगह घटना की अंजाम देने की प्लानिंग थी। मगर खुलासा नहीं हो सका।वहीं हथियार के साथ गिरफ्तार अपराधी हैं जिसे पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

मंतोष के खिलाफ गुठनी थाना में दर्ज है हत्या सहित कई मामले

रघुनाथपुर में देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार गुठनी पश्चिमी निवासी मंतोष तुरहा गुठनी थाने के लगभग आधे दर्जन मामले में आरोपित है। गुठनी का चर्चित कृष्णा तुरहा अपहरण एवं हत्या मामले समेत मारपीट,छेड़खानी और शराब बिक्री जैसे कई मामले इस पर दर्ज हैं। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मंतोष तुरहा पर गुठनी थाने में लगभग आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। कई मामलों में वह जमानत पर है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]