सीवान में महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारात में झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

0

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार को शिव बारात निकाली गई. जहां झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर बारात का स्वागत किया.स्थानीय जंक्शन परिसर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से श्री महाशिवरात्रि शोभा यात्रा समिति के द्वारा शिव बारात निकली जो फलमंडी,ओवर ब्रिज,डीएवी मोड़ ,शांति वट वृक्ष,बड़ी मस्जिद,कागजी मोहल्ला,रजिस्ट्री कचहरी रोड,जेपी चौक,दरबार,थाना मोड़,बबुनिया मोड़ होते हुए सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन साई मंदिर पहुंची जहां मंदिर के पुजारी के नेतृत्व में काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने स्वागत किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 02 18 at 8.10.03 PM 1

इस दौरान मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ शिव-पार्वती की शादी की रस्म अदा की गई.शिव बरात में काफी संख्या में घोडे़, प्रसिद्ध बैंड पार्टी ,गोरखपुर से आये फरुहल का नाच शामिल थे.इस दौरान जगह-जगहा लोग छतों से पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत करते रहे. शिव बरात में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी,शरबत, हलुवा,फुरती का स्टाल लगाया गया था.वहीं मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी.इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तिगीतों पर झुमते नजर आए.

WhatsApp Image 2023 02 18 at 8.10.03 PM

बताते चले कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों,जेपी चौक,थाना मोड़ ,अस्पताल मोड़,बबुनिया मोड़,डीएवी मोड़,शांति वट वृक्ष,बड़ी मस्जिद,कागजी मोहल्ला मोड़ सहित अन्य जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.शिव बारात में सांसद पति अजय सिंह,नगर परिषद उप सभापति किरण गुप्ता,भाजपा नेता जय प्रकाश गुप्ता,पूर्व वार्ड पार्षद लिसालाल,कैलास कुमार,ओम चौरसिया,विनोद कुमार,रूपल आनंद,अनमोल कुमार,पवन कुमार,सत्यम कुमार,हिमांशु जयसवाल,चंदन कुमार गुप्ता,शंकर प्रसाद सहित समिति के कई लोग मौजूद थे.