तरवारा: रामजानकी पथ को लेकर कर्णपुरा के ग्रामीणों में आक्रोश

0
perdarsan

परवेज़ अख्तर/सीवान: रामजानकी पथ में गोरेयाकोठी प्रखंड के कर्णपुरा में अधिग्रहित जमीन को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सरकार द्वारा अधिगृहित जमीन का समुचित दर तय नहीं है. उनलोगों ने आशंका व्यक्त किया कि सरकार औने पौने दाम पर जमीन अधिगृहित करना चाह रही है.साथ ही कुछ लोगों का कहना था कि हमलोगों का मकान बन गया है.अगर मकान टूटता है तो हमलोग कहीं के नहीं रह पाएंगे.लोगों की मांग थी कि अधिक से अधिक मुआवजे का दर तय किया जाय.प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनील तिवारी,भरत दुबे, हरिहर तिवारी, राजनारायण सिंह, गजेंद्र द्विवेदी आदि शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)