तरवारा बाजार: मां काली प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को निकली कलश यात्रा, वातावरण हुआ भक्तिमय

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा कुशवाहा टोला गांव स्थित काली मंदिर में मां काली की प्रमाण प्रतिष्ठा को ले रविवार को आचार्य पंडित शिवमंगल प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 3101 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होकर विभिन्न गांवों से होते हुए चौधरी पट्टी स्थित तालाब पहुंची जहां शास्त्री नीरज कुमार तिवारी, विकास कुमार पांडेय, आशुतोष कुमार उपाध्याय एवं वैद्यनाथ उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची कलश स्थापना के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यज्ञकर्ता रवींद्र प्रसाद ने बताया कि यह महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा। इसमें अयोध्या से पधारे विपिन बिहारी दास तथा कथावाचक केएन बाबा महाराज द्वारा प्रतिदिन शाम प्रवचन किया जाएगा। महायज्ञ के दौरान रात्रि में रामलीला व रासलीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली जाएगी। आचार्य पंडित शिवमंगल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि यज्ञ करने से विश्व का कल्याण होता है और वायुमंडल शुद्ध होता है। महायज्ञ की पूर्णाहुति चार मई को हवन पूजा के साथ की जाएगी। इस मौके पर धर्मलाल प्रसाद, नंदलाल प्रसाद समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।