तरवारा: उसरी गांव में मुखिया के विजय जुलूस में मारपीट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के उसरी गांव में शुक्रवार की दोपहर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद नवनिर्वाचित मुखिया पति ने साजिश के तहत जीत का जुलूस निकालकर राकेश मिश्रा के दरवाजे पर पहुंच गए। इसके बाद समर्थकों के साथ जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान मुखिया पति ने अपने समर्थकों के साथ गाली गलौज करते हुए रामेश्वर मिश्रा के घर में घुस कर अश्लील हरकत करने लगे। इस मामले में रामेश्वर मिश्रा ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मुखिया पति के आतंक से मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचा है। यही नहीं मुखिया पति ने कहा कि हम जीत गए अब हम जितेंद्र मिश्रा और राकेश मिश्रा का व्यवस्था कर देंगे। जाते जाते मुखिया पति ने जान मारने की धमकी देते हुए समर्थकों के साथ चले गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विजय जुलूस में सभी समर्थक हाथ में लाठी डंडा और हॉकी एसटीक लेकर गाली गलौज करते हुए जमकर तांडव मचाया। इस दौरान दरवाजे पर रखी गई कुर्सी चौकी व बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर परिजनों से मारपीट की गयी। इस मामले में मुखिया पति आशुतोष कुमार संजय सिंह विनीत सिंह सुरेंद्र सिंह बिरकेश्वर सिंह रजनीश सिंह दरोगा साह बिजली साह अनिल साह सुनील साह रंगलाल साह चंचल ओझा मुन्ना साह रंजन साह समेत 25 लोगों को आरोपित किया है। मुखिया पति डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरे जीत से नाराज लोगों ने सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र रचने का काम किया है।