तरवारा: पैसा मांगने गई बहन को सौतेले भाई ने बेरहमी से पीटा

0
mahila

डेढ़ लाख रुपए कर्ज के रूप में देने के बाद मांगने पहुंची थी पीड़िता

परवेज अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में शनिवार की सुबह तकरीबन 10:00 सौतेले भाई ने बहन की बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल पीड़िता की पहचान जीबीनगर तरवारा थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी श्रीपति देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला की शादी गोपालगंज के थावे के रहने वाले राजेंद्र शाह के साथ हुआ था. महिला दिल्ली में रहकर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती है. हाल ही के दिनों में महिला अपने मायके में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी. जिसके बाद सौतेले भाई ने बहन के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के संबंध में श्रीपति देवी ने आरोप लगाया है कि वह अपने सौतेले भाई विनोद कुमार साह को कर्ज के रूप में डेढ़ लाख रुपए दिया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

शनिवार को पैसे की मांग करने पहुंची तो आक्रोशित सौतेले भाई ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद मौके पर आस-पड़ोस के सैकड़ों लोगों की भारी तादाद में भीड़ एकत्रित हो गई. घटना के बाद पीड़िता को इलाज के लिए तरवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए महिला को सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है जहां सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने महिला को बाहरी जगहों पर दिखाने की सलाह दी है. घटना के बाद सदर अस्पताल सीवान में नगर थाने की पुलिस ने महिला की फर्द बयान दर्ज किया है. पिता के दर्ज कराए गए बयान पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.