तरवारा: 20 लीटर देसी और 2 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाने की टीम ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के कर्णपुरा और तरवारा चौधरी गांव में छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब और दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान चौधरी पट्टी निवासी जितेंद्र राम और नौरंगा निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम उक्त शराब के अड्डे पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी कर अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया।