तेज प्रताप यादव ने दलित के घर जाकर नमक-मिर्च के साथ खाई रोटी, बेटे में दिखा लालू यादव का अंदाज

0

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज एक मई से किसानों और मजदूरों से जुड़ने के लिए जनशक्ति यात्रा की शुरुआत की है. लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव इस यात्रा के पहले दिन अलग अंदाज में दिखे. उन्हें देखकर लोगों को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की याद आ रही थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज प्रताप यादव इस यात्रा के तहत बिहार के हर जिले में जाएंगे. अपने जनशक्ति परिषद के बैनर तले उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के जरिए वह आज पटना जिला स्थित कराई गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और किसानों को सम्मानित किया. इसके बाद बिहटा स्थित मखदुमपुर दलित बस्ती पहुंचकर गरीबों के बीच कपड़े बांटे. उनका हालचाल जाना. एक दलित के घर में नमक-मिर्च-रोटी खाई.

बताया जाता है कि इस यात्रा के जरिए तेज प्रताप यादव किसानों-मजदूरों से जुड़ेंगे. किसानों के साथ सत्तू खाएंगे. दलित बस्तियों का दौरा करेंगे और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियां भेंट करेंगे. तेज प्रताप अपने पिता के अंदाज में आज दिख रहे थे. लालू भी किसी जमाने में इसी तरह दलित बस्तियों में जाया करते थे. उनके साथ खाना खाते थे.

बता दें कि तेज प्रताप यादव इस यात्रा के जरिए अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. आरजेडी में उनकी लगातार अनदेखी हो रही थी जिसके बाद नाराज रहते थे. आरजेडी तेज प्रताप की इस यात्रा से दूरी बनाकर है. वहीं पार्टी के नेता कुछ बोलने से भी बच रहे हैं.