बोचहां में RJD की जीत पर तेजस्वी ने जनता को दी बधाई, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- यह रिजल्ट बिहार सरकार के खिलाफ जनता की आवाज

0

पटना: मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हुई है। वहीं जीत के बाद तेजस्वी में यादव ने भी ट्वीट कर RJD की जीत पर खुशी जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा लिखा कि बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद। विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी,महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों और अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इससे पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर जीत की खुशी जाहिर की थी। साथ ही जगदानंद सिंह ने सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि बोचहां की जनता ने बड़ा मैसेज दिया है। यह वर्तमान बिहार सरकार के खिलाफ जनता की आवाज है। उन्होंने कहा कि ये जीत जन विद्रोह का प्रतीक है। उन्होंने जीत के लिए बोचहां के जनता को बधाई और धन्यवाद दिया है।

बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में RJD के अमर पासवान ने 36,658 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने 82,547 लाकर बीजेपी की बेबी कुमारी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि बेबी कुमारी को 45,889 मत मिले हैं, तो वहीं वीआईपी के गीता कुमारी को 29,276 वोट मिले है। वहीं जीत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।