तेजस्वी ने कोई नौकरी नहीं दी… पावर नीतीश कुमार के पास था? जीतन राम मांझी खूब बोले

0

पटना: बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत बिहार के जिलों में जाकर सभा कर रहे हैं. बुधवार (21 फरवरी) को इस पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को संविधान का ज्ञान भी नहीं है. विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. तेजस्वी यादव विरोधी दल के नेता हैं, उन्हें जनता के मुद्दे को लेकर सदन में रहना जरूरी था. वह सदन छोड़कर विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारे 44 साल के राजनीतिक जीवन में यह पहला मौका देखने को मिला है कि जब सदन में नेता प्रतिपक्ष सदन को छोड़कर बाहर निकला हुआ हो. तेजस्वी यादव का नारा 17 साल बनाम 17 महीना पर मांझी ने कहा कि तेजस्वी को संविधान का ज्ञान नहीं है. वह कोई मुख्यमंत्री थे क्या जो कहते हैं कि हमने किया है? कोई भी काम मुख्यमंत्री पास करता है. मुख्यमंत्री के आदेश पर होता है. चाहे नौकरी का मामला हो या कोई भी मामला हो, नीतीश कुमार ने किया है. वह उपमुख्यमंत्री थे और उपमुख्यमंत्री का कोई पद होता है क्या? एक सामान्य मंत्री की तरह पद है. पावर तो मुख्यमंत्री के हाथ में होता है. उन्हें संविधान का ज्ञान नहीं है. यही कारण है कि अनाप-शनाप बोल रहे हैं. वह इस मामले में वह पूरी तरह अज्ञानी हैं.

जागरूकता रथ को मांझी ने दिखाई हरी झंडी

23 फरवरी को पटना के बापू सभागार में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा रैली करने जा रही है. इसको लेकर जीतन राम मांझी ने बुधवार को पंचायत स्तर तक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जीतन राम मांझी ने कहा कि बापू सभागार में 10000 लोगों की क्षमता है, लेकिन हमारी पार्टी की इस रैली में 15 से 20 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसकी तैयारी हम लोग पूरी तरह कर रहे हैं.