रूपेश हत्याकांड में पुलिस जांच पर तेजस्वी ने क्यों कहा- नीतीश जी ने बकरा खोज लिया

0

पटना: अमूमन किसी हाई प्रोफ़ायल मामले के उद्भभेदन के बाद पुलिस टीम को बधाई दी जाती है और सब लोग राहत की सांस लेते हैं. लेकिन बिहार की राजधानी पटना में पिछले महीने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या में जो पुलिस ने रोडरेज का मामला कहकर इस पूरे मामले को समाप्त करने की पहल की उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमारविपक्ष के निशाने पर हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्ता र किया है वो बलि का बकरा है. तेजस्वी ने फिर कहा कि उन्होंने पंद्रह दिन पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि इस मामले में असल अभियुक्तों को बचाने की कोशिश होगी.

रूपेश हत्याकांड में मैंने आज से 15 दिन पहले कह दिया था नीतीश कुमार जी अपने नाक के बाल और आँखों के तारे को बचाने को लिए बकरा खोज रहे है।

आज बिहार पुलिस ने बकरा खोज ही लिया। यक़ीन मानिए ऐसी कहानी Cग्रेड की घिसी-पिटी फ़िल्मों में भी नहीं मिलेगी।आपको पुलिस की कहानी ज़रूर सुननी चाहिए https://t.co/q1HE5PrhdR

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 3, 2021

निश्चित रूप से अब पटना पुलिस जब तक अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं करती तब तक शायद नीतीश कुमार जो गृह मंत्री होने के नाते पुलिस विभाग के मुखिया भी हैं, उन्हें आलोचना झेलनी होगी. हालांकि माना जा रहा है कि रूपेश के परिवार वाले भी पुलिस के रोड रेज के एंगल से सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि इतने छोटी बात के लिए दो महीने बाद कोई इतने नृशंस तरीक़े से हत्या नहीं करेगा.