सिवान के तरवारा बाजार से जुड़ा था आतंकवादी संगठन का तार, एनआइए को कलाम की थी तलाश तो अखिलेश ने किया गिरफ्तार

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बिहार के सिवान जिला अंतर्गत जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के हयातपुर गांव से पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में गठित पुलिस टीम ने एनआइए की टीम की नजरों से विलुप्त होकर फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।उसकी गिरफ्तारी जी.बी.नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार के द्वारा की गई है।उसकी गिरफ्तारी के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में सबसे पहले पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच सीएसपी लूट कांड में सिवान स्तिथ माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां न्यायधीश ने उसे जेल की हवा खिला दी।बतादें की जामो थाना की पुलिस ने उसे सीएसपी लूट कांड में पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में मंगलवार को प्रस्तुत किया है।विश्वस्त गुप्तचर रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पूर्व एनआइए की टीम द्वारा हयातपुर निवासी कुख्यात अपराधी कर्मी कलाम मियां को तलाश करने हेतु नोटिस निर्गत किया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 10 11 at 8.31.52 PM 1

जिसके आधार पर पुलिस कप्तान श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में एक गोपनीय रूप से टीम गठित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करा रहे थे।तभी गुप्त सूचना के आधार पर जी.बी.थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने उसके घर पर नाटकीय ढंग से छापेमारी कर कलाम को धर दबोचा।कलाम मियां की गिरफ्तारी के बाद उसे जामो बाजार थाना को सौंप दिया गया।वहीं जामो थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने बताया कि 6 जून को थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार स्थित सीएसपी लूट कांड में सतवार गांव निवासी कुख्यात अपराधी विशाल कुमार के स्वीकृति बयान के आधार पर उसे अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था।

अप्राथमिकी अभियुक्त कलाम मियां सहित चार बदमाश को बनाया गया था।जिसे महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलस्त कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान कलाम मियां को गिरफ्तार किया गया।कलाम पर जीबी नगर थाना में भी कई मामले दर्ज है।उन्होंने बताया कि पूर्व में सीएसपी लूट कांड में तीन अप्राथमिकी अभियुक्त को जेल भेजा जा चुका है।गिरफ्तार कलाम के विरुद्ध जी.बी नगर थाने में भी कई मामले दर्ज है।जिसे पुलिस अब उस केस में रिमांड करेगी।जिसकी कागजी प्रक्रिया की जा रही है।