नहर में स्नान करने गए बच्चे की डूबने से मौत

0
nadi

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के लहुड़ी कौड़िया गांव में बुधवार को नहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक गांव के अशोक राय का चौदह वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। लोगों ने इसकी सूचना सीओ व स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ युगेश दास, एसआई उमाकान्त यादव पुलिसबल के साथ उसके घर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह पड़ोस के एक लड़के के साथ नहर में स्नान करने गया था। जैसे ही वह स्नान करने के लिए नहर में उतरने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया और वह उसमें डूब गया। उसके साथ गए बच्चे ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने भागते हुए उसके घर व गांववालों को सूचना दी। ग्रामीण जबतक वहां पहुंच किशोर को नहर से निकालते, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मां फुलझड़ी देवी एकलौते बेटे के शव को देख चीत्कार करने लगी। इससे माहौल गमगीन हो गया। आसपास की महिलाओं ने उसे ढांढस बंधाया। लोगों ने उसके अन्य परिजनों को भी सांत्वना दी। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह व मुखिया प्रतिनिधि हीरालाल मांझी ने उसके घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी। उसके घर की माली हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत से मुआवजा दिलाने की मांग की। मौके पर रंजीत कुमार राय, हीरालाल राय, ललन राय, दिनेश राय, अर्जुन राय आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali