बड़हरिया-जामो सड़क खस्ताहाल को ले कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

0
perdarshan

परवेज अख्तर/सिवान : बड़हरिया-जामो सड़क की मरम्मत न होने पर कांग्रेस नेता रिजवान अहमद के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित सत्यनारायण मोड़ पर सुबह नौ बजे से मार्च निकाला। मार्च थाना चौक हाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बीडीओ को दो सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इस मौके पर रमेश उपाध्याय, मो. हक, भरत प्रसाद, शमशीर आलम, विश्वनाथ यादव, एजाज अहमद, फैयाज आलम, जयराम मांझी, अखलाख अहमद समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM