सिवान के दबंग मुखिया एवं उनके समर्थकों ने एसडीओ को मारपीट कर किया अधमरा, वाहन को किया आग के हवाले

0

परवेज अख्तर/सीवान: दारौंदा थाना क्षेत्र के चकरी गांव में शुक्रवार की सुबह बकाया बिजली बिल को लेकर कनेक्शन काटने व वसूली कार्य में गए महाराजगंज के सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद को मुखिया एवं उनके समर्थकों ने पिटाई कर घायल कर दिया। इसके बाद शरारती तत्वों द्वारा उनकी स्कार्पियों गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद गार्ड एवं अन्य विद्युत कर्मियों ने घायल सहायक अभियंता को महाराजगंज प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखकर डाक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।उनके सिर में चोट थे।मामले में घायल सहायक विद्युत अभियंता ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में मुखिया निरंजन सिंह, उनके भाई एवं अन्य लोगों को आरोपित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 03 03 at 8.48.12 PM

इस संबंध में एसडीओ शकील अहमद ने बताया कि शुक्रवार को चकरी गांव में बकाया वसूली एवं कक्नेशन काटने गये थे। इसी दौरान मुखिया निरंजन सिंह एवं भाई हंसराज सिंह विवाद करने लगे।इस पर इन लोगों ने लाठी डंडे से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसके बाद गांव के बाहर जाने के दौरान वाहन को रोक कर आग के हवाले कर दिया।वाहन महाराजगंज के कपिया निवासी राजेश कुमार सिंह की थी।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में बाइपास तरीके से बिजली का उपयोग किया जा रहा था, इसी को लेकर मुखिया से वाद विवाद हुआ और सोची समझी साजिश के तहत मुझ पर हमला किया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही दारौंदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस संबंध में दारौंदा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि मुखिया एवं उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।लेकिन दोनों घर पर नहीं थे।उन्होंने बताया कि मोबाइल भी स्विच आफ कर दिया गया है।बताया कि एसडीओ का फर्द बयान आने पर प्राथमिकी की जाएगी।