त्योहार में घर लौटने वाले परदेसियों की होगी कोरोना जांच

0
corona janch

परवेज़ अख्तर/सिवान:
त्योहारी मौसम में दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों का अपने घर लौटने का सिलसिला एक बार फिर से दशहरा नजदीक आते ही शुरू हो गया है। एक सप्ताह बाद दशहरा की छुट्टी हो जाएगी, ऐसे में बाहर से अपने घर लौटने वाले लोग वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं रेलवे ने भी त्योहारी मौसम में भी बड़ी संख्या में परदेसियों के लौटने को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन को बढ़ा दिया है, ताकि लोगों को आने जाने में सहूलियत हो सके, लेकिन इन सबके बीच हमें यह ध्यान में रखना होगा कि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है और ना ही इसकी कोई वैक्सीन आई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ही रेलवे ने बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच को अनिवार्य किया है। यह जांच दशहरा से लेकर छठ पर्व तक जारी रहेगी। इस क्रम में परदेसी यात्रियों व लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी शुरू कर चुका है। स्टेशन व बस स्टैंड में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर व पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। जांच के बाद अगर व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसे होम आइसोलेशन में पूरी सावधानी के साथ रहना होगा।