गुठनी में पलानी रखने को लेकर युवती को मारपीट कर किया घायल

0
mahila

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के कूड़ेसर गांव में रविवार की सुबह पलानी रखने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें रामाश्रय यादव की पुत्री दीपमाला कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि घायल के परिवार के लोग पलानी रख रहे थे। इसको लेकर उसके चाचा ने विरोध किया और इसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। इसके बाद उसके चाचा के स्वजनों ने युवती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

मारपीट के समय युवती के घर केवल महिलाएं ही थी और उसके दो भाई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। इधर मारपीट के बाद युवती गंभीर रूप से घायल होगी और मूर्छित होकर गिर पड़ी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे गुठनी पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो घायल युवती दीपमाला के माता-पिता दिव्यांग हैं। जिसका फायदा उठाते हुए उसके चाचा हमेशा ही उन लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं।