आंदर में नाला निर्माण करा रहे मुखिया से मारपीट, दो पक्षों में तनाव कायम, पुलिस रखी है पैनी नज़र

0
bhumi vivad

परवेज़ अख्तर/सिवान:
आंदर थाना के फिरोजपुर गांव में शुक्रवार को नाला का निर्माण करा रहे कुशहरा पंचायत के मुखिया सह रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव के पुत्र सुरेंद्र प्रसाद यादव को गांव के कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। घटना के बाद मुखिया किसी तरह से जान बचाकर भागे। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार,जीरादेई थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, असांव एसआइ चंद्रनाथ उरांव व रघुनाथपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस फिरोजपुर गांव में कैंप कर रही है। जानकारी के अनुसार कुशहरा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव शुक्रवार की सुबह फिरोजपुर गांव के वार्ड नंबर 12 में सड़क एवं नाला निर्माण करा रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसी बीच गांव के ही कुछ शरारती तत्वों से उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद शरारती तत्वों ने मुखिया के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना की जानकारी होते ही मुखिया के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान फिरोजपुर के कुछ लोगों ने पथराव भी किया, जिसमें कुछ लोगों को चोटें आईं। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। स्थिति को तनाव में देखते हुए वरीय अधिकारी को सूचना दी गई, जिस पर एसपी के निर्देश पर जीरादेई, असांव, एमएच नगर, रघुनाथपुर, जीरादेई थाने की पुलिस पहुंच मामले को शांत कराने में लगी हुई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। वहीं सूत्रों की मानें तो पुलिस द्वारा दोनों तरफ से मामले को रफा-दफा करने की तैयारी चल रही थी। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।