सिवान के भटवालिया में मवेशी व्यवसायी को लूट के बाद गोली मारने वाले बदमाशों की हुई पहचान

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया शिव मंदिर समीप में गुरुवार की अलसुबह चार बजे बाइक सवार बदमाशों ने छपरा के रौजा मेला में जाने के दौरान मवेशी व्यवसायी गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के राजघाट निवासी नंदलाल यादव उर्फ नंदू यादव की पशु लदी पिकअप लूट ली थी और पकड़े जाने के डर से व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर फरार हो गए थे। इस मामले में शुक्रवार की देर शाम तक स्वजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर बाइक सवार दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में टीम जुटी है। हालांकि देर शाम तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, लेकिन पुलिस ने तीन से चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घायल का इलाज गोरखपुर में चल रहा है। उसकी वजह से शुक्रवार को भी स्वजनों ने आवेदन नहीं दिया है।