गुठनी के मजदूर की रायपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, नाले से शव बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के एक मजदूर की मौत गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर में संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। उसका शव रायपुर के सिलतारा के पास गहरे नाले से गुरुवार की देर शाम बरामद किया गया। मृतक की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के मैरिटार निवासी धर्मदेव प्रसाद के पुत्र जयप्रकाश प्रसाद के रूप में हुई है।स्वजनों के अनुसार जयप्रकाश प्रसाद रायपुर (छत्तीसगढ़) के सिलतारा स्थित आरती स्पंज एंड पावर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। वह गुरुवार की शाम अपने साथियों से आवास पर जाने की बात कह कंपनी से निकला था, लेकिन देर रात वह कमरे पर नहीं पहुंचा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके कमरे पर नहीं पहुंचने पर उसके पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसके स्वजन एवं धरसीवा थाना को दी। धरसीवा थाना के टीएसआइ एसके साहू ने जांच के दौरान उसका शव सिलतारा के समीप एक नाले से बरामद किया। मृतक के जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर इसकी सूचना मृतक के स्वजन को दी। पुलिस का कहना है कि मृतक शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं हैं। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।

मौत के बाद स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल:

थाना क्षेत्र के मैरिटार निवासी जयप्रकाश प्रसाद की मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्वजनों के राेने से गांव में शोक का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों की माने तो जयप्रकाश प्रसाद परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। वह घर की माली हालत को देखकर कमाने चला गया था। स्वजनों ने कहा कि वह अपने परिवार के विकास को लेकर काफी आशांवित रहता था। उसके परिवार में उसकी मां शोभा देवी के अलावा दो भाई संजय प्रसाद और धनंजय प्रसाद शामिल हैं। उसकी मां उसे बार-बार याद करके बेहोश हो जा रही थी। आसपास की महिलाएं उसे किसी तरह संभाल रही थी। स्वजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। स्वजन व ग्रामीण शव का आने का इंतजार कर रहे थे।